पीलीभीत में घर में घुसकर लाठी डंडों से पीटा, मुकदमा

गांव दौलतपुर हीरा में पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीण को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। बीसतपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर हीरा निवासी द्वारका प्रसाद ने कोतवाली में दी तहरीर में कहां है कि बीते 1 जनवरी को उसके घर पर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। तभी गांव का कुंवरसेन से कहा सुनी हो गई थी। पुरानी रंजिश को लेकर कुंवर सेन, कुंदन तात, प्रेमपाल पुत्र गण माखनतात तथा अमरपाल ने घर में घुसकर लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Comment