पीलीभीत में कर्मचारियों को गन्ना फसल की कटाई की दी ट्रेनिंग

पीलीभीत के जिले में गन्ना फसल कटाई के लिए शुक्रवार को गन्ना विकास समिति परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बरेली से आए वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना और पीलीभीत की अपर सांख्यिकी अधिकारी अनूपा सचान ने संपूर्ण गन्ना कटाई प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया।

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राम भद्र द्विवेदी ने क्रॉप कटाई के दौरान सामान्य त्रुटियों के प्रति सजग रहने के उपाय बताए। प्रशिक्षण से बाद वर्तमान शरदकालीन बुवाई को देखते हुए सभी स्टाफ को रेड रॉट से गन्ना फसल के बचाव के लिए अपने कार्य क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। गन्ना प्रजातीय संतुलन के लिए सीओ 0238 प्रजाति का विस्थापन, रोगरोधी गन्ना प्रजाति, बीज चयन, बीज शोधन, ट्राइकोडर्मा से भूमि शोधन आदि विषय पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के बाद प्रश्नोत्तरी द्वारा प्रशिक्षुकों की कार्यक्षमता का आंकलन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव के अलावा एलएच शुगर फैक्टरी से संजीव राठी आदि गन्ना विकास निरीक्षक व गन्ना पर्यवेक्षक मौजूद रहे।