बरेली-स्वास्थ्य विभाग में ठेका प्रथा पर लगे कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

बरेली। जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 , 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले एंबुलेंस चालकों के साथ ठेका प्रथा पर महकमे में लगे अन्य कर्मियों ने आज अपने उत्पीड़न को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पिछले दिनों ए एल एस एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपने समायोजन के लिए जीवनदायिनी संघ की ओर से अपनी मांग उठाई थी। लेकिन उनकी मांग पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका आरोप है कि जब भी कांट्रेक्टर बदला जाता है वे तरह-तरह की नियम शर्ते लागू करता है। अब जिसने ठेका लिया है वह हम कर्मचारियों को कहता है कि हम आपको नहीं रखेंगे बल्कि ट्रेंड कर्मचारी रखेंगे। उधर कर्मचारियों का कहना है कि हम 8 वर्षों से सेवा कर रहे हैं अगर हम ट्रेंड नहीं थे तो हमें कैसे रखा गया। हम कोरोना योद्धा है। के दौरान हमारे कई साथी कोरोना मैं अपनी जान गवा चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी अगर हमारे साथ जुल्म हुआ और हमारा समायोजन नहीं किया तो हम चक्का जाम कर देंगे।