मैनपुरी में बैंक ऑफ इंडिया में हुआ 9.80 लाख का गबन, CM को पत्र भेज कर की शिकायत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक और घोटाला सामने आया है। डाकघर में गबन के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) की सुल्तानगंज स्थित शाखा पर धोखाधड़ी से 9.80 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने शाखा प्रबंधक पर टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की है। पासबुक प्रिंट कराने के बाद मामले की जानकारी पीड़ित को लगी।

विकासखंड सुल्तानगंज के गांव बबीना निवासी रामपाल सिंह ने शिकायत में बताया है कि केसीसी के अंतर्गत ऋण के लिए बैंक ऑफ इंडिया की सुल्तानगंज शाखा में आवेदन किया था। शाखा प्रबंधक ने पूरी औपचारिकता बिछवां निवासी एजेंट प्रवीन कुमार से पूर्ण करवाई। एजेंट ने प्रक्रिया पूर्ण करा कुछ कागजों पर उनके व उनके पुत्र के हस्ताक्षर कराए।

पैसे डाले गए और अगले दिन निकाल लिए

आरोप है कि एजेंट ने उन्हें सलाह दी कि ज्योति स्थित बैंक शाखा में संचालित बचत खाता को सुल्तानगंज स्थित शाखा में स्थानांरित कराएं। आरोप है कि प्रक्रिया पूर्ण कराने के बाद वह घर आ गए थे। 25 अक्टूबर को जब वे शाखा में पासबुक अपडेट कराने के लिए गए तो पता चला कि खाते में 25 अगस्त 2023 को 9.80 लाख रुपये डाले गए और 28 अगस्त को रुपये निकाल लिए गए।

पीड़ित ने लगाया धांधली का आरोप

पीड़ित का कहना है कि उन्होंने धनराशि नहीं निकाली है। बैंक अधिकारियों के स्तर से यह धांधली की गई है। पीड़ित ने अब बैंक की सीसी फुटेज की जांच कराने व गबन की गई धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। शाखा प्रबंधक देशराज सिंह का कहना है शिकायतकर्ता द्वारा ही धनराशि निकाली गई है।