पीलीभीत में विद्युत लाइन में फाॅल्ट आ जाने से शहर के कई मोहल्लों की बिजली करीब चार घंटे प्रभावित रही। इस कारण करीब तीन हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए। सर्दी का मौसम होने के बाद भी शहर में फाॅल्ट कम नहीं हो पा रहे हैं।
रोजाना किसी न किसी फीडर में दिक्कत आ जाने से घंटों बिजली प्रभावित रहती है। बावजूद इसके विभाग समस्या से लोगों को निजात नहीं दिला पा रहा है।
सोमवार को भी सुबह लगभग नौ बजे शहर के रामलीला फीडर के अंतर्गत डिग्री कॉलेज चौराहे पर 11 हजार केवीए की लाइन में फाॅल्ट आने से बिजली ठप हो गई। इससे डिग्री कॉलेज के आसपास, रामा कॉलेज रोड, छतरी चौराहे के आसपास, राजाबाग, बल्लभनगर समेत कई मोहल्लों के लगभग तीन हजार उपभोक्ताओं को दिन में एक बजे तक बिजली नहीं मिल सकी।
जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर के एकता नगर, अशोक कॉलोनी, मधुवन, सुनगढ़ी, काला मंदिर, पंजाबियान, खैरुल्ला शाह, खकरा समेत कई मोहल्लों में भी बिजली का संकट बना रहा। जिससे उपभोक्ताओं का कामकाज प्रभावित हुआ।