मैनपुरी में बकाए पर 280 घरों की बिजली काटी

मैनपुरी में अधिशासी अभियंता तृतीय दीपक मिश्रा ने सोमवार को घिरोर, करहल, कुरावली एवं बरनाहल में बकाये पर विच्छेदन अभियान चलाया। बकाया बिल जमा नहीं होने पर 280 घरों की बिजली कटवाई। बकायेदारों ने मौके पर 13 लाख रुपये का राजस्व जमा किय

अधिशासी अभियंता ने घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर समस्याओं की जानकारी करके उनका निराकरण भी कराया। जेई से कहा कि अगले सप्ताह इन कनेक्शनों वह स्वयं जांच करेंगे। अगर कोई कनेक्शन बिना बकाया जमा किए चलता पाया गया तो तत्काल लाइनमैन की सेवा समाप्त की जाएगी। एसडीओ से कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल मिलें। अगर कोई रीडर

उपभोक्ता एप की ले सकते हैं मदद

मैनपुरी, यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कंज्यूमर एप लान्च किया है। इससे बिजली उपभोक्ता को नया बिल जनरेट करने और बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी।

अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने बताया कि बिजली लोड बढ़ाने या घटाने, मोबाइल नंबर और पैन अपडेट करने की सुविधा मिलेगी। कंज्यूमर एप में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है। यह एप व्हाट्सएप से भी जोड़ा जाएगा। इससे बिजली बंदी, मीटर रीडिंग, विद्युत लोड संबंधी सभी जानकारियां उपभोक्ता को मिल सकेंगी।