पीलीभीत में बारिश और तेज हवा से लड़खड़ाया बिजली नेटवर्क

पीलीभीत में मंगलवार शाम से हो रही बारिश के साथ हवा चलने से बिजली नेटवर्क लड़खड़ा गया हैै। शहर के कई इलाकों में बिजली संकट पैदा हो गया है। कई जगह पेड़ों की टहनियां गिरने से बिजली लाइन के तार टूट गए। ऊर्जा निगम के कर्मचारी दिन भर लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे रहे।

हल्की सी बारिश भी शहर की बिजली व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए काफी है। मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश हवा के साथ देर रात तक जारी रही। इससे शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कई जगह बिजली लाइन के तार टूट गए। बुधवार तड़के फिर हवा के साथ बारिश होने से ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के पास बिजली लाइन पर पेड़ की टहनी गिरने से तार टूट गए। इससे करीब एक घंटा बिजली गुल रही।

इसके अलावा शहर के अग्रवाल सभा गेट, मद्दे की पुलिया, बाजार गेट, आर्युवैदिक कॉलेज, नई बस्ती, बल्लभनगर, पंजाबियान, छोटा खुदागंज, मोहल्ला साहूकारा, फीलखाना, कमल्ले चौराहे पर लोकल फाल्ट की वजह से तारों के टूटने से लगभग पांच घंटे बिजली ठप रही।