मैनपुरी में नगर पालिका क्षेत्र के सात नए वार्ड की गलियां वर्ष 2024 के अंत तक रोशन होंगी। इन वार्ड की गलियों में 18 करोड़ की लागत से बिजली के खंभे लगाकर तार खींचे जाएंगे। विद्युत निगम सात नए वार्ड में शीघ्र ही रिवैंप योजना के तहत काम शुरू कराएगा।
नगर पालिका क्षेत्र में सात नए वार्ड बनाए गए हैं। इन वार्ड में संसारपुर, शीतलाधाम, धारऊ, मधाऊ, नगरिया, रामलीला मैदान, खरपरी शामिल हैं। यह वार्ड कई गांवों को शामिल करके बनाए गए हैं। इन गांवोंं की कई गलियों में बिजली के खंंभे तक नहीं हैं। इसके चलते गांवों की गलियों में हमेशा अंधेरा रहता है। विद्युत निगम ने रिवैंप योजना के तहत सात नए वार्ड में बिजली के खंभे लगाकर तार खींचने की कार्ययोजना बनाई है।
रिवैंप योजना के तहत बिजली की समस्या से सात वार्ड के लोगों को अब निजात मिलेगी। लोगों की समस्या दूर होगी और बिजली आपूर्ति भी भरपूर मिलेगी। रिवैंप योजना के तहत बिजली के तार और खंभे लगाए जांएगे। 2024 के अंत तक सात वार्ड में तार और खंभे लगाकर गांवों की गलियों को रोशन कर दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता और एसडीओ काम का सुपरविजन करेंगे। अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने बताया कि रिवैंप योजना के तहत सात वार्ड में 18 करोड़ रुपये की धनराशि से विद्युत व्यवस्था का कायाकल्प होगा।