पीलीभीत के दो परिवार के आठ लोगों की मौत, बनारस में ट्रक में कार घुसने से हुआ हादसा

पीलीभीत के रहने वाले दो परिवार पितृपक्ष में अपने परिजनों की अस्थियां विसर्जित करने के लिए वाराणसी गए थे। विसर्जन के बाद कार में सवार दो परिवार जौनपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो परिवार के 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान कार में सवार 3 साल का बच्चा ही जिंदा बच पाया। हादसे में घायल हुए 3 साल के मासूम का अस्पताल में इलाज जारी है। दुखद हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन पीलीभीत से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रुद्रपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय महेंद्र वर्मा अपनी पत्नी चंद्रकाली, भाई दामोदर वर्मा, भाई की पत्नी निर्मला देवी व दामोदर वर्मा के 3 वर्षीय बेटे समेत धरमंगतपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र यादव के साथ वाराणसी में परिजनों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए निकले थे। इस दौरान रुद्रपुर गांव के रहने वाले 28 वर्षीय विपिन यादव और उनकी मां गंगा देवी भी साथ में थी।

बुधवार सुबह हुआ हादसा, 8 की मौत
वाराणसी जिले के फूलपुर के करकियावा इलाके में बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे आर्टिका कार ट्रक में जा घुसी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल कलीनगर क्षेत्र के रुदपुर, धरमंगदपुर और मुजफ्फरनगर के निवासी लोग किराए पर कार लेकर बीते दिनों प्रयागराज और वाराणसी गए थे।

वहां से जौनपुर के लिए निकले थे। ग्राम प्रधान मंशाराम ने बताया कि धरमंगदपुर के राजेंद्र यादव, रुदपुर के विपिन यादव (28) और उनकी मां गंगा देवी (51) पत्नी सत्यपाल, रुदपुर के महेंद्र पाल वर्मा (35) उनकी पत्नी चंद्रकली (32), गांव मुजफ्फरनगर निवासी दामोदर प्रसाद वर्मा (32), उनकी पत्नी निर्मला (28) की हादसे में मौत हो गई। कार के ड्राइवर पिपरिया दुलई निवासी अमन (28) भी जान चली गई।

घटना स्थल पर रवाना हुए परिजन
पितृपक्ष में परिजनों की अस्थियां विसर्जित करने गए परिवार के आठ लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आठ लोगों की मौत की खबर आने के बाद आनन फानन में परिजन बनारस में घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही मृतकों के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।