पीलीभीत पूरनपुर वाराणसी में आठ लोगो का हुआ हादसा डेड बॉडी आते ही घर में मचा कोहराम


भीषण हादसा होने पर घर में मचा कोहराम, कार और ट्रक की टक्कर में 8 लोगों की मौत आज बॉडी घर वापस आई घरों पर कोहराम मचा
सुरही गांव के सामने 04 अक्टूबर की सुबह एक कार पीछे से चलती हुई ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में एक 4 वर्षीय मासूम बच गया, ट्रामा सेंटर में उसका इलाज जारी है. जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, किसी तरह घायलों को बाहर निकाला गया.
वाराणसी में आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के सभी आठ लोग मारे गए, जबकि एक मासूम के गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कार के नंबर प्लेट के मुताबिक सभी पीलीभीत के रहने वाले थे. दुर्घटना ट्रक और कार में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर हुई. दुर्घटना वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही गांव के पास हाईवे पर हुई. राजेंद्र सिंह धरमगदपुर के बड़े लड़के ने विपिन कुमार रुद्रपुर गंगा देवी बैग विपिन यादव के छोटे भाई ने अग्नि दी महेंद्र पाल मुजफ्फरनगर में कोहराम जैसा मचा रहा उनकी पत्नी चंद्रकाली दामोदर निर्मला देवी मुजफ्फरनगर में अग्नि दी गई वही धरमंगदपुर राजेंद्र यादव के बड़े बेटे ने मुख्य अग्नि दी चारो गांवों में कोहराम जैसा मचा रहा भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान गांव पहुंचकर हर मदद दिलाने का प्रयास करेंगे समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार और राजू पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तौफीक खान रुद्रपुर गांव पहुंचकर एवं मुजफ्फरनगर धरमंगदपुर अफसोस जाहिर किया एकदम आठ मौते उन्होंने को कहा सरकार से इन सभी लोगों के परिवारो को मुआवजा दिलाया जाए