बरेली/यूपी जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने दूर दराज से आए शिकायत कर्ताओं की समस्या को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभाग की जो भी शिकायत प्राप्त हुई है उन शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए, शिकायत कर्ताओं से जानकारी भी ली जाए कि वह शिकायत से संतुष्ट है।
शिकायत कर्ता अनिल कुमार पुत्र रामऔतार ने बताया कि ग्राम प्रधान ने अवैध रूप से तालाब पर कब्जा कर रखा है जिससे कि बारिश का पानी घरों में भर जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायत कर्ता पार्वती पत्नी स्व0 लाखन ग्राम खतोला हुलासकुंवर, थाना भोजीपुरा तहसील सदर ने बताया कि कुछ दबांग लोगों ने उनके हिस्से में पड़ने वाली खेती की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नन्ही पत्नी मुमताज ने बताया कि नगरीय विकास अभिकरण में आवास हेतु आवेदन किया था परन्तु अभी तक आवास उपलब्ध नहीं हुआ और न ही कोई कार्यवाही हुई है, जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डूडा को निर्देश दिए कि जांच कर आवास उपलब्ध कराया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम सदर, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।