पीलीभीत में सर्दी का असर, ओपीडी में कम पहुंच रहे मरीज

पीलीभीत में ठंड का असर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी पर भी दिखाई दे रहा है। मेडिकल कॉलेज में तड़के से ही मरीजों को लंबी लाइन लगना शुरू हो जाती थी, जो अब छोटी हो गई है। सोमवार को 578 मरीज ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

ठंड शुरू होते ही मेडिकल कॉलेज की ओपीडी एक हजार से घटकर पांच सौ के आसपास रह गई है। महज गंभीर मरीज ही मेडिकल कॉलेज में पहुंच रहे हैं। अन्य दिनों की बात की जाए तो पर्चा काउंटर, दवा काउंटर व डॉक्टर कक्ष में दवा लेने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ रही थी लेकिन अब मरीजों की संख्या कम हो गई है।

अन्य दिनों में सोमवार के दिन ओपीडी लगभग 1000-1200 के पार जाया करती थी। मगर सोमवार को मेडिकल कॉलेज में 578 मरीज ही अपना उपचार कराने के लिए पहुंचे। फिजिशियन डाॅ रमाकांत सागर ने बताया कि सर्दी अधिक होने के कारण केवल गंभीर मरीज ही आ रहे हैं। फरवरी-मार्च में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी।

यह रही ओपीडी की स्थिति
बृहस्पतिवार 680
शुक्रवार 479
शनिवार 500
सोमवार 578