पीलीभीत में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आई ई-रिक्शा, एक की मौत, आठ घायल

जहानाबाद-शाही मार्ग पर बरेली हाईवे स्थित शाही मोड़ तक के लिए ई-रिक्शा का संचालन किया जाता है। नगर के नई बस्ती इलाके का रहने वाला नाजिम दोपहर बाद करीब नौ यात्रियों को बैठाने के बाद जहानाबाद से शाही के लिए रवाना हुआ था। हंडा और कुकरीखेड़ा के बीच अचानक शाही की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहे पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा को चपेट में ले लिया।

जोरदार टक्कर लगने से ई-रिक्शा मार्ग के किनारे खाई में जाकर पलट गया। खाई में पानी भी भरा था। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से भाग गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ई-रिक्शा में सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला गया। सूचना के बाद जहानाबाद थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

एंबुलेंस के आने के बाद घायलों को नगर की सीएचसी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने जहानाबाद क्षेत्र के गांव खमड़िया दलेलगंज निवासी बुंदन पुत्र हमीदुल्ला को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

रफीक बानो, ई-रिक्शा चालक नाजिम, जहानाबाद क्षेत्र के गांव अंडरायन निवासी अंजून, उसके पुत्र रहीम और हुसैन, बरखेड़ा के पौटा खमड़िया गांव निवासी आमना, नवाबगंज क्षेत्र के गांव कियार निवासी मीना मिश्रा, बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पनबड़िया निवासी सचिन।

निसरा से परेवा वैश्य जाने वाले मार्ग पर सोमवार देर शाम इको की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव रुरकी निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा तारिक खान पुत्र सज्जाद हुसैन सोमवार शाम जहानाबाद क्षेत्र के दलेलगंज जाने के लिए बाइक से निकले थे। निसरा से परेवा वैश्य जाने वाले मार्ग पर लदपुरा गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित गति से आई इको ने बाइक के चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चाचा की मौके पर मौत हो गई।

सूचना के बाद क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंच गए। भतीजे ने तहरीर में इको के नंबर का जिक्र करते हुए लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।