पीलीभीत में नाला निर्माण होने से कस्बे के पानी का निकास बंद

बीसलपुर मार्ग पर निर्माण के चलते कस्बे के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालात जल्द नहीं सुधरे तो पानी बिजली घर में भर जाएगा। इससे आने वाले समय में बिजली भी बाधित हो सकती है।

पीलीभीत मार्ग पर पिछले एक वर्ष से चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इससे कस्बे के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया गया है। नाला निर्माण अधिक ऊंचा होेने के कारण कस्बे के वार्डों से आने वाला पानी विद्युत उपकेंद्र और सीएचसी के बीच सड़क पर भर गया है। लगातार पानी बढ़ता ही चला रहा है। कुछ दिनों में पानी विद्युत उपकेंद्र में पहुंचने की उम्मीद है। इससे कस्बे की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

जेई राजीव शर्मा ने बताया है कि पानी की समस्या को छह दिन पूर्व उच्च अधिकारियों को लिखित में दे दिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल ने बताया कि पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग निर्माण के चलते जिस नाले को बनाया गया है। वह काफी ऊंचा है। इससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है।