आँवला – सोमवार को डॉक्टर जीराज यादव ने हरदासपुर में रम्पुरा मोड़ पर स्थित लोधी समाज के शिव पैथोलॉजी लैब का फीटा काटकर उद्घाटन किया।और युवाओं को चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी।उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है।ग्रामीण क्षेत्र में लैब की कोई सही व्यवस्था न होने के कारण लोगों को अन्य जगहों पर जाना होता था।इस लैब से आसपास के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।लैव के उद्घाटन के दौरान उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि डां जीराज यादव सच्ची समाज सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा इस कराना महामारी में ऑक्सीजन की सबसे बड़ी दिक्कत रही है इस दिक्कत के लिए कोशिश करेंगे खत्म हो सके हरदासपुर में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी जल्द कराएंगे गरीव कन्याओं का कन्यादान कर रहे हैं।आवास विहीनों के आवास भी बनवाए हैं।डां जीराज यादव गरीबों और मजलूमों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
डां जीराज यादव ने बताया कि वह कई वर्षों से लगातार विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं।
इस दौरान जहीर भाई,फरमान खान,शाहिद भाई ,एडवोकेट तनवीर अहमद,शरीफ अहमद,सेवाराम वर्मा,भूरे वर्मा,रामपाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा