पीलीभीत माधौटांडा में जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट शुरू।मा0 विधायक ने माधौटांडा के ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ।

पीलीभीत कोरोना संक्रमण सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत आक्सीजन की ऑक्सीजन की समस्या को दूर हेतु जनपद में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधोटांडा पूर्ण होने के उपरान्त आज मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान द्वारा शुभारम्भ किया गया। शासन की तरफ से आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी मिलने के उपरान्त प्लांट को लगाने के लिए तेजी से कार्य शुरू किया गया। दो दिन पहले प्लांट पहुचने के उपरान्त आज शुभारंभ किया गया। । इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। आक्सीजन प्लांट शुरू होने से अब जिले के लोगों को आक्सीजन की समस्या नहीं होगी।
कोरोना की दूसरी लहर में आई समस्या के निराकरण के लिए शासन से पीलीभीत जिले में आक्सीजन प्लांट लगवाने की मांग उठाई गई। शासन की ओर से जिले में चार आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मंजूरी दी गई। पूरनपुर के माधोटांडा में प्लांट लगाने के लिए तेजी से कार्य शुरू किया गया। टीनशेड तैयार होने के बाद पांच हजार केवी का जनरेटर पहले पहुंच गया। सीएचसी में पाइप लाइन व प्लांट में सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया। इसके बाद सीएचसी में तैयार बेडों का भी निरीक्षण किया। सीएमओ ने अवगत कराया कि प्लांट से दो सौ लीटर आक्सीजन तैयार होगी जो सीएचसी के 32 बेड पर सप्लाई की जायेगी। इनमें दो बेड वेंटीलेटर भी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इससे निपटने को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। आक्सीजन प्लांट शुरू होने से अब पूरनपुर और कलीनगर के लोगों को आक्सीजन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सीएमओ सीमा अग्रवाल, एसडीएम योगेश कुमार गौड़, तहसीलदार राकेश कुमार मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।पत्रकार :रामगोपाल कुशवाह

पत्रकार :रामगोपाल कुशवाह