स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जनपद कासगंज के विकास खण्ड सोरों के अध्यापकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की।

कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में विकास भवन के स्वामी विवेकानन्द सभागार में जनपद कासगंज के विकास खण्ड सोरों के अध्यापकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें निपुण भारत में अच्छे कार्यो की प्रसंनसा करते हुये सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को जिलाधिकारी ने बधाई दी और जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय, बलिहारी गुरू आपनो, जिन गोविंद दियो बताय इस धोये का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अध्यापकों को समय से 30 मिनट पहले स्कूल में पहुॅचना चाहिये जिससे बच्चें भी स्कूल में समय पर आयेगें और बच्चों को ईमारदारी से शिक्षा दें क्योकि बच्चों का भविष्य आपके हाथों में है। अध्यापकों का टाइम टेबिल प्रधानाचार्य के कक्ष में और बच्चों का टाइम टेबिल उनके कक्ष में अवश्य होना चाहिये। नामांकन वास्तविक होना चाहिये इसमें किसी भी प्रकार की लापवाई वर्दाश्त नहीं की जायेगी अध्यापकों की भाषा बच्चों के प्रति मधुर होना चाहिये और कक्ष में धुम्रपान तंबाकू मोबाइल इत्यादि से दूर रहे। खाना मीनू के अनुसार ही बनाया जाये मसाले पर एक्सपायरी डेट अवश्य चेंक कर ली जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाई वर्दाश्त नहीं की जायेगी। स्कूल के सभी रजिस्टर कम्पलिट एवं स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों के खेलने का मैदान एवं स्कूल की वाउड्रीबॉल को लेकर अवगत कराया जिसमें जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।