गोला गोकर्णनाथ :कंजा बरमबाबा के नाम से श्री सिद्धि हनुमान मंदिर जो कि पूरे जिले में विख्यात है यहां दूर दराज से शिव भक्त व हनुमान भक्त दर्शन पूजन करने आते हैं व प्रसाद चढाकर मनौती मांगते हैं यहां पर 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर को सजाया व सवारा गया, आज नगर के सभी मंदिरों पर भारी भीड़ भाड़ रहीकंजा बरम बाबा के महंत आदित्येश्वरानंद ने महाशिवरात्रि का महत्व भी बताया उन्होंने फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव वैराग्य का त्याग कर देवी पार्वती संग विवाह के बंधन में बंधे थे और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था ऐसे में महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष में मनाया जाता है उन्होंने ददस्तक 24 न्यूज़ को यह भी बताया कि यहां चारों प्रहर की पूजा होती है और रात्रि जागरण व रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाता है और शिव भक्त पूरे भक्ति भाव से यहां पर आते हैं और पूजा अर्चना व रात्रि जागरण कर पुण्य के भागीदार बनते हैं…
आज गोला गोकर्णनाथ नगर के सारे शिव मंदिर दुल्हन की तरह सजाये गए महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना अभिषेक अनंत फलदाई है इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से भोलेनाथ अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं, जो भी शिव भक्त भोलेनाथ की पूजा सच्चे मन से करता है, उसे धन, वैभव , यश प्रदान होता है
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता