गोला गोकर्णनाथ का पौराणिक शिव मंदिर जो छोटी काशी गोला के नाम से विख्यात है आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया शासन के द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होने के कारण श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई यहां पर शिव भक्तों ने बेलपत्र दुग्ध गंगाजल पुष्प प्रसाद आदि से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, व पूजा अर्चना की जगह-जगह भंडारो भंडारे का आयोजन भी किया गया …
नीलकंठ मैदान पर 151 शास्त्रीय विधि से बनाए गए पार्थिव शिवलिंग का महा रुद्राभिषेक जो पंडित रामदेव मिश्र के द्वारा संपूर्ण विधि विधान वैदिक मंत्रोचर के साथ कराया जाएगा और रात्रि जागरण जिसमें चारों प्रहर की श्रृंगार पूजा भी शामिल है. गोला शिव मंदिर पर काफी संख्या में आज सुबह से लंबी-लंबी कतारे दर्शन को लगी और शिव भक्तों में कॉरिडोर को लेकर भारी उत्साह भी देखने को मिला
संवाददता : अनुज कुमार गुप्ता