जिला गंगा समिति कासगंज द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोरों घाट पर स्वच्छता अभियान चला कर घाट को स्वच्छ किया गया

कासगंज जिला गंगा समिति कासगंज द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोरों घाट पर स्वच्छता अभियान चला कर घाट को स्वच्छ किया गया जिसमें जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति सुजीत कुमार , रौनक कुशवाहा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सोरों जी , रोहित देवल सह नगर प्रचार प्रमुख आरएसएस , राधाकृष्ण विजय गंगेहर तीर्थ पुरोहित सोरों जी , कुलदीप निर्भय शिक्षक , सुशील कुमार, सफाई नायक व अन्य आम जन-मानस ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया तथा जिला परियोजना अधिकारी द्वारा पॉलीथिन, कूड़ा-कचरा व गन्दगी से मुक्त बनाने के लिए नदी में कूड़ा-कचरा व पॉलीथिन न डालने,कपड़े के थैले का प्रयोग करने, नदी में पूजा सामग्री व मूर्तियां विसर्जित नहीं करने,पूजा सामग्री को नदी में प्रवाहित करने के बजाय मिट्टी में गाड़ें, पूजा सामग्री के बाद फेंकी जाने वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करने, नदी में स्नान के समय साबुन का प्रयोग नहीं करने का अनुरोध किया गया और अन्य लोगों को गंगा, काली एवं अन्य नदियों के स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने का अग्राह्य किया गया.

Leave a Comment