लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी यूपी में अपने गठबंधन को मजबूत बनाने में जुटी है, सपा का दावा है कि इस बार उनका पीडीए फॉर्मूला भाजपा को चुनाव में हरा देगा. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है प्रदेश में सीटों को लेकर भी हलचल तेज हो गई है.ऐसे में अब आगामी चुनाव को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या डिंपल यादव एक बार फिर मैनपुरी सीट से ही चुनाव लड़ेंगीं या फिर वापस कन्नौज सीट से इस बार किस्मत आजमाएंगी.
डिंपल यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने के तमाम सवालों का जवाब खुद डिंपल ने ही दिया है. बीते दिन मैनपुरी पहुंची डिंपल से जब ये पूछा गया कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगी तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “ये तो पार्टी तय करेगी, कि कहां से चुनाव लड़ना है या नहीं… ये पार्टी तय करेगी. डिंपल यादव के इस बयान के बाद उनके चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने पर संशय बन गया है.
डिंपल यादव भले ही कुछ कहें लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में सपा कुनबे को लेकर कई तरह कयास भी लगाए जा रहा है. शिवपाल यादव पहले ही कह चुके हैं अक्षय यादव इस बार फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे, तो वहीं अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि वो पार्टी के अध्यक्ष हैं वो कहीं से चुनाव लड़ सकते हैं. शिवपाल ने अपने चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी का जो आदेश होगा वो वहीं करेंगे. खबरों की माने तो इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार कन्नौज सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि डिंपल यादव एक बार फिर मैनपुरी से चुनाव लड़ सकती है वहीं फिरोजाबाद से अक्षय यादव, आजमगढ़ से शिवपाल सिंह यादव और बदायूं से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ सकते हैं.