डिंपल यादव विजयी घोषित, दिया गया जीत का प्रमाण पत्र

मैनपुरी में डिंपल यादव और रघुराज शाक्य के बीच मतों का फासला और ज्यादा हो गया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक डिंपल यादव ने 618120 वोट हासिल किए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 329659 मत मिले हैं. डिंपल 288461 मतों की बढ़त बना चुकी हैं. आयोग की वेबसाइट के मुताबिक डिंपल यादव ने 617625 वोट हासिल किए हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को 329489 मत मिले हैं. डिंपल को 64.08 प्रतिशत और रघुराज शाक्य को 34.18 फीसदी वोट मिले हैं. उपचुनाव की ताजा स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया. पार्टी ने सत्ता पक्ष पर तमाम हथकंडे अपनाने के बावजूद पीछे रहने की बात कही.