एटा कासगंज लोकसभा सीट से देवेंद्र शाक्य का जगह जगह किया गया स्वागत

समाजवादी पार्टी के एटा लोकसभा के प्रत्याशी श्री देवेश शाक्य ने आज एटा और कासगंज में रोड शो किया. यह रोड शो सुबह 11:00 बजे मलावन टोल से शुरू हुआ. उसके बाद एटा शहर, नदरई, कासगंज, सोरों , सहावर, गंजडुंडवारा, पटियाली, सिढ़पुरा, अमापुर होते हुए कासगंज पर समाप्त हुआ. इस रोड शो के दौरान देवेश शाक्या का जगह-जगह स्वागत हुआ. देवेश शाक्य ने ओपन जीप से उतरकर लोगों का जगह-जगह अभिवादन और सत्कार स्वीकार किया. लोगों ने देवेश शाक्य पर पुष्प वर्षा की और नारे लगाये। इस दौरान एटा लोकसभा से प्रत्याशी देवेश शाक्य ने कहा कि बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा सबसे बड़े मुद्दे हैं और अगर वह एटा लोकसभा से सांसद बनते हैं तो शिक्षा बिजली सड़क पानी आदि की सुविधा महिया करने पर अपना ध्यान देंगे और एटा लोकसभा की जो भी समस्या है उसको संसद में उठाने का कार्य करेंगे. देवेश शाक्य ने यह भी कहा कि उनकी दावेदारी काफी मजबूत है और जो PDA गठबंधन है उसमें सभी समाज और दूसरे अन्य समाज भी उनको पूरी तरह से वोट करेंगे. मौजूदा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया जी की काफी बुराई है. उन्होंने पिछले 10 साल के अंदर कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं. वह क्षेत्र में भी नहीं जाते हैं ना ही लोकसभा के अंदर कोई समस्या उठाते हैं इसलिए इस बार एटा लोकसभा में मौजूदा संसद के खिलाफ हवा बह रही है, जिसका सीधा फायदा समाजवादी पार्टी को मिलेगा. इस रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, पटियाली विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र शाक्य, जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रांजल यादव, कासगंज जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, एटा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष परवेज जुबेरी, शान मोहम्मद पटियाली विधानसभा सचिव, अमिताभ सोलंकी, राशिद अली, धीरेंद्र प्रधान ,भारत सिंह शाक्य, कुलदीप शाक्य, अरविंद शाक्य, पुष्पेंद्र यादव, राजीव यादव आदि लोगों ने इस रोड़ शो में हिस्सा लिया.