पीलीभीत के अमरिया में 5 करोड़ रुपये से कराए जाएंगे विकास कार्य

अमरिया में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व विधायक प्रवक्तानंद ने विकास खंड अमरिया में क्षेत्र पंचायत निधि के 5 करोड़ 20 लाख के बजट से होने वाले 64 कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, श्मशान की चारदीवारी, नाला निर्माण, बेंच व खड़ंजे आदि कार्यों का होना प्रस्तावित है।

बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार एवं जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व विधायक स्वामी प्रवक्तानंद के द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास होना था, लेकिन कार्यक्रम में राज्यमंत्री के न पहुंचने पर मौजूद जिला अध्यक्ष एवं विधायक ने कार्यों का लोकार्पण किया। इन सभी कार्यों में 5 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे। इनमें ग्राम सस्वार, दियोरनियां में नाला निर्माण, पिंजरा वमनपुरी, नवादा, बिलासपुर में पुलिया, मुंडलिया गौसू, करगैना पीरा, उदयपुर, निसरा , बढ़ेपुरा कैमोर, भिखारीपुर, बगनेरा बागनेरी, सूरजपुर, मोहनपुर, सरैनी तिरकुनियां, वरादुनबा, भक्तानिया आदि ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग व खड़ंजा निर्माण आदि शामिल हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह, सुरजीत सिंह, प्रकाश सिंह, सौरभ बाबू, एडीओ पंचायत अतुल पाठक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कस्बे में चल रहे श्री रामलीला मेले में पहुंचकर दंगल का फीता काट कर उद्घाटन किया।