मैनपुरी के करहल क़स्बा में एक युवती की हत्या पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साधा सपा पर निशाना ?

मैनपुरी के करहल कस्बे के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली युवती की मतदान के दिन सुबह-सुबह बोरे में लाश मिली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बेटी को 18 नवंबर को बहन के घर कोटा जाना था, यदि वो चली जाती, तो उसकी जान बच जाती। परिजनों ने बताया कि भाजपा को वोट देने की वजह से वो रुक गई। इस बीच सपा समर्थक युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने कहा कि काश बेटी को चले जाने दिया होता, तो उसकी जान तो बच जाती। युवती की एक बहन कोटा में रह रही है। उसके बेटे का जन्मदिन था। 18 नवंबर को युवती भी भांजे के जन्मदिन में जाने के लिए उत्साहित थी, लेकिन समाज के नेता ने कहा कि मतदान भी जरूरी है। इस पर युवती ने बहन के घर जाने से मना कर दिया था और मतदान के लिए घर पर ही रुक गई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि वोट देने से पहले ही कोई उसकी सांसें ही छिन जाएंगी।

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने ट्विटर / एक्स पर की पोस्ट
करहल क्षेत्र में अनुसूचित जाति की युवती दुर्गा की हत्या घटना पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधा। एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताश उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज ओर काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की लूटतंत्र की राजनीति का हिस्सा हैं। सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को हमेशा नकारा है। अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी।

Leave a Comment