पीलीभीत के जिले में डेंगू का डंक लगातार बेकाबू होता जा रहा है। डेंगू के मरीजों की संख्या 150 के पार पहुंच गई है। निजी अस्पताल हो चाहे सरकारी हर जगह बुखार से पीड़ित मरीजों की भरमार है। बुखार का कहर पूरनपुर और बीसलपुर क्षेत्र में भी है।
मेडिकल कॉलेज में रोजाना 1400 से 1500 मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें 70 से 80 फीसदी मरीज बुखार के होते हैं। इतना ही नहीं रोजाना 250 से 300 तक खून की जांचें हो रहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट में अब तक जिले के 152 लोगों को डेंगू का मच्छर डंक मार चुका है। यानी जांच रिपोर्ट में 152 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जिले में 109 लोगों की डेंगू की जांच की गई थी, जिसमें 48 लोग एनएस-1 यानी डेंगू संदिग्ध पाए गए। मात्र दो मरीजों में ही डेंगू की पुष्टि हो सकी। वहीं जिले में अब तक 452 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि जिले में लगातार कैंप लगाकर लोगों की जांचें की जा रही हैं। शुक्रवार को दो मरीजों में डेंगू और दो मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है।