पीलीभीत में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन

अफसरों के अक्सर कार्यालय से नदारद रहने, सीयूजी मोबाइल रिसीव न होने के विरोध में व्यापारियों ने यहां अधिशासी अभियंता का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। बाद में एसडीएम के कार्रवाई कराने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए।

शनिवार रात और रविवार को भी अव्यवस्थित बिजली आपूर्ति से भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान हुए। ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा। केबल डालने को रविवार को भी देवीस्थान मंदिर के समीप 250 केवीए और बैंड बाली गली में रामलीला मेला मैदान के गेट के समीप रखे 400 और 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से सुबह नौ बजे बिजली आपूर्ति काट दी गई।

ऐसे में 700 उपभोक्ताओं की बिजली पूरी दिन ठप रही। इसी क्रम में उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री विजयपाल विक्की के नेतृत्व में व्यापारियों और अन्य उपभोक्ताओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अभियंता का पुतला भी फूंका। बाद में प्रांतीय व्यापारी नेता विजयपाल विक्की ने बताया कि एसडीएम ने मोबाइल पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस पर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। शीघ्र ही समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी गई। इस मौके पर कासिम, रवि, आसिफ, नाजिर, दिलशाद, शहनबाज, जावेद, अंकुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।