मैनपुरी: प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल शर्मा को शैक्षिक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल शर्मा से भेंट की। तथा शैक्षिक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि लगातार 10 माह से शिक्षकों के एनपीएस खातों में धनराशि प्रेषित न होने से उनमे आक्रोश पनप रहा है। कार्यालय द्वारा इस संबंध में हरबार ग्रांट ना होने की की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है । उन्होंने मांग की कि कार्यालय द्वारा लगातार अनुस्मारक पत्र भेजकर शासन से ग्रांट की मांग की जाए, अन्यथा शिक्षकों के वेतन से एनपीएस की कटौती बंद कर दी जाए। जिला अध्यक्ष ने लेखा कार्यालय से शिक्षकों के एनपीएस रजिस्टर तैयार कर उन्हें मासिक अपडेट करने की मांग की । प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन द्वारा कोरोना काल में 30 सितंबर तक शिक्षकों के बकाया एरियर भुगतान रोक दिए गए थे , किंतु अब यह समय सीमा समाप्त हो गई है, इसलिए शिक्षकों के बकाया एरियर भुगतान जारी माह में ही किए जाएं। उन्होंने बताया की इस वर्ष अधिकांश सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन पत्राबलियाँ एडी बेसिक कार्यालय से एप्रूव्ड ना होने के कारण लंबित हैं। अतः तत्काल ए डी बेसिक कार्यालय से संपर्क करके शत प्रतिशत पेंशन पत्रावलियों का निस्तारण किया जाए। जिससे सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन मिलना सुनिश्चित हो सके । प्रतिनिधिमंडल में राजीव यादव, महेंद्र प्रताप सिंह , कौशल गुप्ता सम्मिलित थे।