पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। यह घटना 4 फरवरी को हुई थी, जिसमें शुरुआत में किशोरी के पिता ने गांव के दो भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था।
कोतवाल संजीव शुक्ला के अनुसार, जांच में सामने आया कि किशोरी के गांव के एक युवक से प्रेम संबंध थे। जब यह बात परिवार को पता चली, तो शर्म के कारण किशोरी ने यह कदम उठाया। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि घटना से पहले आरोपियों और मृतका के पिता के बीच मारपीट भी हुई थी। घर के सदस्यों के बयानों में भी विरोधाभास पाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब विभागीय उच्चाधिकारियों की अनुमति से हत्या की रिपोर्ट को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में संशोधित किया जाएगा। आरोपियों का चालान शुक्रवार को किया जाएगा। हालांकि पुलिस शुरू से ही इसे आत्महत्या का मामला मान रही थी, लेकिन पिता की नामजद तहरीर के कारण हत्या की रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी थी।