पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चठिया सेवाराम में रविवार की रात एक छात्र की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। वह सड़क किनारे बेसुध हालत में मिला था। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घरवालों ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही तीन लोगों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है।
गांव चठिया सेवाराम निवासी सुमेर लाल मौर्य ने बताया कि उनका पुत्र शिवऔतार उर्फ भोलानाथ (18) क्षेत्र के एक निजी इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। शिवऔतार रविवार को देरशाम दीपावली की सजावट देखने गांव में घूमने गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तब घरवालों ने उसे खोजना शुरू किया।
गांव के ही संतकुमार की पशुशाला के पास शिवऔतार बेहोशी की हालत में मिला। सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। घरवाले उपचार लिए उसे लेकर बीसलपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दिवाली पर शिवऔतार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
गांव के तीन लोगों पर लगाया आरोप
पिता सुमेर लाल ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर बताया कि गांव के ही तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के तहत उनके पुत्र को जहर पिलाया और उसे पशुशाला के पास फेंक दिया। तहरीर में तीनों आरोपियों को नामजद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि पेास्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता सुमेरलाल, मां कुसुमा देवी, बहन सुशीला देवी, भाई सुनील और संजय का रोते रोते बुरा हाल था।