मैनपुरी में निमोनिया से पीड़ित एक वर्षीय बालिका की मृत्यु

मैनपुरी में सर्दी बढ़ने के साथ ही निमोनिया और सांस के रोगियों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को निमोनिया से पीड़ित एक वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बीते एक पखवाड़े से लगातार निमोनिया के कारण मरीजों की जान जा रही है। नगर के मोहल्ला बैंक कालोनी निवासी रविंद्र कुमार की एक वर्षीय पुत्री मान्या सर्दी-जुकाम से पीड़ित थी। दो दिन पहले परिजन उसे उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल लाए थे। यहां उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे घर भेज दिया था। सोमवार की सुबह अचानक फिर से तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे थे। यहां बच्ची की हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। इमरजेंसी वार्ड में भी 48 मरीज भर्ती कराए गए। इन मरीजों में 13 की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।