बीसलपुर के दियोरिया कोतवाली के गांव रामनगर जगतपुर में मंगलवार देर शाम पुलिस ने एक दुकानदार का शव उसके घर से ही बरामद किया। मृतक के चाचा ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। अवैध संबंधों को लेकर हत्या किए जाने की चर्चा है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
दियोरिया कोतवाली के गांव रामनगर जगतपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उनका 26 वर्षीय भतीजा राजू घर में अकेला ही रहता था। उसके मां बाप की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उसके कोई भाई-बहन भी नहीं है। पत्नी अनबन हो जाने के कारण दो वर्ष पहले ही राजू को छोड़कर अपने मायके चली गई थी। राजू अपने घर के बाहरी हिस्से में किराने की दुकान चलाता था। नौ अक्टूबर की शाम तक राजू अपनी दुकान पर मौजूद था। 10 अक्टूबर को राजू की दुकान शाम तक नहीं खुली। उसके घर का दरवाजा भी बंद था। तभी उसके चाचा और आसपास के लोगों को शक हुआ। उन्होंने घर में सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया, जहां चारपाई पर राजू का शव पड़ा हुआ था।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। राजू के माथे पर चोटों के निशान थे। मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था। उसका मोबाइल भी गायब था। फोन मिलाने पर स्विच ऑफ आ रहा था। पड़ोस में सिलबटना पड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि सिलबटना माथे पर मारकर राजू की हत्या की गई है।राजेश ने पुलिस के समक्ष अपने भतीजे की हत्या की जाने की बात कही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाल एमके शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का अनुमान है कि अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है। सीओ आलोक कुमार ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
दो दिन पूर्व खेत पर जाने के बात कहकर निकले युवक का शव गांव में ही कुछ दूरी पर आम के पेड़ से लटकता मिला।
गांव मंडरिया निवासी अरविंद कुमार (20) पुत्र रामभरोसे दो दिन पूर्व खेत पर गन्ना छीलने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे जब ग्रामीण खेतों की तरफ टहलने गए तो युवक का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित आम के बाग में पेड़ फंदे पर लटकता मिला। इसकी जानकारी लोगों ने परिजनों को दी। पुलिस भी पहुंच गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।