पीलीभीत में शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी में किराये के मकान पर रह रहे बीएससी के छात्र का शव फंदे से लटका मिला। मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने पर परिजन कमरे पर आए। काफी देर आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
माधोटांडा क्षेत्र के गांव बंगला उर्फ मित्रसेनपुर निवासी रामकुमार ने बताया कि उनका 23 वर्षीय पुत्र दीपक बीएससी का छात्र था। दो वर्षों से वह शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। एक अगस्त को वह गांव से शहर आया था। शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी में आठ दिन पूर्व ही उसने कमरा किराये पर लिया था। शुक्रवार शाम परिजनोंं ने दीपक से बात की थी।
शनिवार सुबह घरवालों ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल की तो स्विच ऑफ मिला। इस पर परिजन शहर में दीपक के कमरे पर पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटकाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो पुलिस को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया गया। अंदर दीपक का शव फंदे से लटका मिला। दीपक के पैर से खून भी निकल रहा था। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है।