फसल की रखवाली करने गए युवक का शव खेत में पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले कर जांच शुरु कर दी है। इस बारे में एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया कि युवक के कोई जहिरा चोंट नहीं थी, फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनए के बाद कुछ कहा जा सकता है।
बताया गया है कि पाली थाने के शंकरपुरा निवासी प्रेममूर्ति का 24 वर्षीय पुत्र शोभित खेती-किसानी करता था। रविवार की रात में घर से खाना खाने के बाद फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गया हुआ था। सोमवार की सुबह शोभित घर नहीं लौटा, तो घर वाले उसे खेत पर देखने पहुंचे, जहां शोभित का शव वहीं खेत में पड़ा हुआ था। इसका पता होते ही लोगों की भीड़ लग गई। युवक ने कुछ खाया होगा? इसी को ले कर बहस छिड़ी हुई है।
एसएचओ पाली अरविंद राय अपनी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और शव को कब्ज़े में लेते हुए वहां आस-पड़ोस व युवक के घर वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह का कहना है कि फिलहाल युवक के कोई ज़ाहिरा चोंट नहीं दिखाई गई। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे कुछ कहा जा सकता है।