पीलीभीत में घर से लापता युवक का दूसरे दिन मिला शव ?

पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव मैदना निवासी जसवीर सिंह (32) पुत्र राम प्रसाद शनिवार सुबह करीब नौ बजे नाश्ता करने के बाद साइकिल से निकला। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हुए। इसके बाद उसको आसपास गांवों और रिश्तेदारी में तलाश किया गया। गांव के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन पर भी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। युवक का मोबाइल भी बंद आया।

आधी रात तक तलाश करने के बाद परिजन हताश हो गए। रविवार सुबह पास के गांव में स्थित खेत के किनारे उसका शव मिला। साइकिल पास में खड़ी थी। ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जेब में मिले मोबाइल को चालू कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। जांच में पिता के डांटने से युवक के घर से नाराज होकर जाने की बात सामने आई। ऐसे में विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की आशंका जताई गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की।

थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुत्र की मौत से पिता राम प्रसाद का बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पर आए पिता का रो रोकर बुरा हाल था। उनका कहना था कि मेहनत कर पुत्र जसवीर को पढ़ाया लिखाया। कभी डांटा भी नहीं। वर्तमान में वह खेती में उनका हाथ बटा रहा था। शनिवार को किसी बात को लेकर डांट दिया, लेकिन यह देखने को मिलेगा इसका उन्हें अंदाजा नहीं था। मृतक दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर का था।