कासगंज-पटियाली क्षेत्र की बेटियां बनेगी कस्टमर रिलेशन मैनेजर : किरण यादव

एटा-कासगंज जिले की अग्रणी संस्था अनुभति सेवा समिति वर्षो से विशेष रूप से शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट समाज कार्य करते हुए अति पिछड़ी तहसील पटियाली क्षेत्र के छात्र छात्राओं का चयन पुलिस,आर्मी,लेखपाल,डॉक्टर ,इंजीनियर,सरकारी व प्राइवेट कम्पनी में करा बेतरह भविष्य बनाने की अपनी प्तम्परा को आगे बढ़ते हुये युवक व युवतियों के सपने व मिशन को पूरा कर रही है
अनुभूति सेवा समिति के विशेष सहयोग द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय ,भारत सरकार एवं उ.प्र. कौशलविकास मिशन द्वारा प्रायोजित डी डी यू -ग्रामीण कौशलयोजना द्वारा ऐ बी एस इलेक्ट्रिकलप्राइवेट लिमिटेड अलीगढ़ की टीम ने शुक्रवार को पटियाली क्षेत्र की युवतियों की काउंसलिंग अनुभति प्रगति एवम परिवर्तन केंद्र ,सिढ़पुरा में आयोजित हुई जिसमें 30 होनहार युवतियों के चयन किया गया ।चयनित युवतियों की पांच माह की फ्री ट्रेनिगं अलीगढ़ की ए बी एस इलेक्ट्रिकल में कराई जाएगी जिसमें निशुल्क रहना खाना व ट्रेनिग और स्टडी मेटेरियल,ऑडियो विजुअल मेटेरियल ,टेबलेट, यूनिफॉर्म, आई कार्ड प्रदान किया जाएंगे । ट्रेनिग को सफलता पूर्वक पास करने के बाद भारतीय उद्योगों द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व स्तरीय प्रमाणपत्र प्रदान करने के बाद सभी सफल युवतियों को भारत की ब्लू चिप कंपनी में जॉब दिलायी जाएगी
इस अवसर पर अनुभूति की संरक्षक किरण यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि अनुभूति बेटी शसक्तीकरण मिशन का मुख्य उद्देश्य पटियाली क्षेत्र की नौजवान बेटियों की सोच में बदलाव लाने और आशावादी शसक्त ,पहचान देने व आत्मनिर्भर बनाने है । मै सभी अभिभावकों से अनुरोध करती हूं कि आपलोग बेटीयों के प्रति भेदभाव की मानसिकता को छोड़े ए बी एस इलेक्ट्रिकल की टीम के हेड मुनीश गुप्ता ने ट्रेनिग व जॉब के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए बेटियो को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया
अनुभूति के प्रेरणा स्रोत आई जी अंशुमान जी ने कस्टमररिलेशनमैनेजर की ट्रेनिंग के लिए चयनित हुई सभी सफल होनहार युवतियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।