यूपी बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में एक बार फिर बेटी अव्वल रही है । जीजीआईसी की वैष्णवी चौहान ने मैनपुरी जनपद में टॉप किया है । वही टॉप -10 की सूची में पांच बेटियों ने अपना स्थान बनाया।पहले तीन स्थान पर तो बेटियों ने बेटो को पछाड़ दिया है अस्मिता दूसरे स्थान पर और मनु तीसरे स्थान पर रही है इसके आलावा नौ में स्थान पर रूचि और दस में स्थान पर संयुक्त रूप से आकांक्षा और शबनम ने स्थान बनाया। इस बार 10 वीं की टॉप – 10 की सूची में बेटे टॉप – 5 में शामिल तो हुए लेकिन वही 94 . 67 फीसदी अंक पाकर विशाल कुमार चौथे स्थान पर रहे तथा 94 . 50 फीसदी अंको पाकर तिलक सिंह 5 वें स्थान पर रहे
रिक्शा चालक के बेटे ने 12 वीं में जनपद में किया टॉप
कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। यह करके दिखाया है मैनपुरी जिले के नगला मंगली गांव निवासी रिक्शा चालक एलकार सिंह के पुत्र अमन ने। अमन जब मात्र तीन साल का था तब उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। एलकार के सामने अमन के साथ बड़ी बेटी छाया और छोटी बेटी रेनू के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई।यूपी बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में बेटों ने बाजी मारी है । 96 प्रतिशत अंक पाकर एमएसबीड़ी इंटर कॉलेज लालूपुर के छात्र नगला मंगली निवासी अमन राजपूत ने जनपद में टॉप किया है। और वही दूसरे स्थान पर रोहित कुमार रहे। 95 . 20 अंक पाकर रोशनी सिंह तीसरा स्थान हासिल किया है वही इंटर की टॉप -10 में सात बेटियां भी शामिल है जिसमे टॉप पांच में श्री सतानंद इंटर कॉलेज की नैंसी यादव ने 94 .6 अंक पाकर पांच स्थान मैनपुरी जिले में प्राप्त किया है
प्रोडेक्शन चीफ द दस्तक 24 – अर्पित यादव