चीन में हो रही खतरनाक कीड़ों की बारिश ,वजह क्या है जानें

चीनी के लिओनिंग प्रांत में कीड़ों की बारिश हुई है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि कीड़ों की वजह से सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि नागरिकों को दूसरे शहर में शेल्टर लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वायरल तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कुछ कीड़े जैसे जीव आसमान से बरस रही थीं.

लिओनिंग प्रांत की सड़कें कीड़ों से पटी हुई हैं. कारों और सड़कों पर कीड़े बिखरे हैं. सड़कों पर चलने वाले लोग कीड़ों से बचने के लिए छाते लेकर चल रहे हैं. साइंस मैगजीन ‘मदर नेचर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कीड़े हवाओं की वजह से इस प्रांत में आ गए हैं. तूफान के दौरान भंवर में फंसे कीड़े लिओनिंग प्रांत में मंडरा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ये कीड़े नहीं बल्कि चिनार के फूल हैं. इसके फूल ट्यूलिप से मिलते जुलते हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये कीड़े हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये कीड़े या जानवर नहीं हैं, बल्कि पेड़ों से गिराए गए फूल के डंठल हैं.