मैनपुरी में दलित महिला टीचर की हत्या

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में महिला टीचर की हत्या के बाद परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। मृतका के परिजन और उसे जानने वाले सोमवार को सड़क पर उतर आए। सड़क पर शव रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान मृत शिक्षिका के परिजनों द्वारा स्कूल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया गया। उन लोगों ने कहा की शादी का वादा करके स्कूल संचालक द्वारा उनकी बेटी को प्रेम जाल में फसाया गया था। स्कूल संचालक द्वारा उससे रुपए भी लिए गए थे। घर वालों ने यहां तक आरोप लगाया कि उनकी बेटी गर्भवती हो गई थी। गर्भवती होने के बाद स्कूल संचालक द्वारा उसका गर्भपात कराया गया था। उसके बाद उनकी बेटी जब स्कूल संचालक के ऊपर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो स्कूल संचालक ठाकुर बात कर शादी करने से मुकर गया। दरअसल, यह घटना मैनपुरी जनपद के एलाऊ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है। गांव की रहने वाली 24 वर्षीय शोभा एक निजी स्कूलों में शिक्षिका थी। घर वालों द्वारा बताया गया कि शोभा पिछले दो साल से एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही थी।

इसी दौरान स्कूल संचालक गोविंद से उसकी नजदीकियां बढ़ीं और गोविंद उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। परिजनों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि गोविंद ने इस दौरान प्रेम जाल में फंसा कर शोभा से 5 लाख रुपए भी लिए थे। इसी बीच शोभा जब गर्भवती हो गई तो स्कूल संचालक उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद मृतका जब गोविंद पर शादी का दबाव बने तो वह शादी करने से मुकर गया। इसके बाद शोभा उसे अपने रुपए मांगने लगी तो वह रुपए देने से भी इंकार करने लगा। इस बात को लेकर दोनों में कई बार मारपीट हुई थी और मामले की शिकायत उसने पुलिस से की थी। यह पूरा मामला कोर्ट में चल रहा था। इसी दौरान शनिवार को मृतका अपने दोस्त के घर गई हुई थी और उसने कहा था कि जल्द ही लौट कर वापस आएगी। उसी दिन देर शाम गांव के बाहर सुनसान स्थान पर खून से लथपथ उसकी डेड बॉडी मिली थी। इस मामले में परिजनों द्वारा पुलिस से स्कूल संचालक गोविंद, अकी, शनि, चंदन और शिवमंगल आदि लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Leave a Comment