पीलीभीत में घर में घुसकर महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पुलिस की कार्य शैली से नाराज होकर महिला ने जब एसपी के दरबार पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की। एसपी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। फिलहाल एसपी की फटकार के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला जिले के गजरौला के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तारीख में बताया है कि 7 अगस्त की रात में घर पर अकेली थी। इस दौरान पड़ोस का रहने वाला जगदीश नाम का एक आरोपी महिला के घर का दरवाजा खटखटाने लगा। महिला ने जब दरवाजा खोला तो आरोपी जबरन घर के अंदर घुस आया और महिला को अकेला पाकर अश्लील हरकतें की।
विरोध करने पर महिला को पीटा
विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की। जब महिला ने खुद को बचाने के लिए चीखना शुरू किया तो पड़ोस का रहने वाला एक युवक बीच-बचाव करने आ गया। आरोप है कि घर में घुसे दबंग जगदीश बीच बचाव करने आए युवक को भी लाठी डंडों से पीटा और पीड़ित महिला को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की माने तो भीड़ बढ़ती देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
महिला की मानें तो घटना के बाद उसने पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र दिया लेकिन पुलिस लगातार महिला को चौकी थाने के फेर में उलझाती रही। जब गजरौला पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई नहीं की तो महिला ने एसपी के दरबार पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। महिला की शिकायत सुनने के बाद एसपी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज
एसपी के निर्देश के बाद गजरौला पुलिस ने आरोपी जगदीश के विरुद्ध घर में घुसकर छेड़छाड़ करने गाली गलौज करने व मारपीट के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। गजरौला थाना अध्यक्ष प्रभास चंद्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।