बरेली-:-आंवला तहसील के सीएससी बीएलईयो ने वीएलई सौरव यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आंवला उप जिलाधिकारी महोदया पारुल तरार को सौंपा
जिसमें मांग की गई की ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत ऑपरेटर भर्ती में जन सुविधा केंद्र ग्राम स्तरीय उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाए बी एल ई यूनियन के सौरव यादव ने बताया की उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित सभी सीएससी बी एल ई की सामूहिक मांग है कि ग्राम पंचायत ऑपरेटर भर्ती में जो सी एस टी बी एल ई पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाओं जैसे आर्थिक जनगणना, पीएमजी दिशा, किसान सम्मान निधि,जीवन प्रमाण पत्र ,आयुष्मान गोल्डन कार्ड ,लॉकडाउन के समय बैंकिंग सर्विस व अन्य तमाम योजनाओं को गांव गांव घर घर जाकर जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं कृपया उनके साथ न्याय किया जाए उनको ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में प्राथमिकता दी जाए, जिन्हें पूर्व से ही डाटा एंट्री कंप्यूटर इत्यादि सभी का ज्ञान व अनुभव भी है
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है की ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती व सहायक भर्ती के पंचायत में योग्य व्यक्ति कहीं रह ना जाए| इसलिए हम सब सीएस वीएलई संगठित होकर आपसे निवेदन करते हैं की पंचायत ऑपरेटर भर्ती में सीएससी बीएलई को प्राथमिकता दी जाए
इस दौरान सीएससी वीएलई सौरव यादव राजकुमार मुनेश कुमार तीरथ पाल मुकेश श्याम यादव कृपाल सिंह लाल बहादुर राजकमल आदि दर्जनों बी एल ई मौजूद रहे|