क्रिकेट का UAE में धूम-धड़ाका, इन 4 टीमों के लिए कुछ खास पल

दिल्ली कैपिटल्स- IPL की सबसे ज्यादा किस्मत की मारी टीमों में से एक. दम है. दिखता भी है. लेकिन, 14वां सीजन चालू है, ये टीम आज तक खिताब जीत नहीं सकी है. IPL 2020 भी UAE में ही खेला गया था. दिल्ली कैपिटल्स फाइनलिस्ट बनी. पर फाइनल में जाकर मुंबई इंडियंस से हार गई. इस बार उसे UAE में पिछले सीजन के फाइनल में हुई चूक को संवारने का मौका मिला है. उसके पास खिताब को जीतने का मौका है. अच्छी बात ये है कि भारत में खत्म हुए IPL के पहले फेज के बाद दिल्ली की टीम अंकतालिका में टॉप पर है. इस बार उसका कप्तान भी बदला है. तो हो सकता है कि पिछले सीजन जो करने से श्रेयस अय्यर चूक गए थे. वो इस सीजन में उसी UAE की सरजमीं पर ऋषभ पंत कर दें
चेन्नई सुपर किंग्स- IPL की सबसे सफल टीमों में एक. लेकिन, UAE में ही जब IPL का पिछला सीजन यानी IPL 2020 खेला गया तो इस टीम के दामन पर एक बड़ा दाग लग गया. लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि इस टीम ने प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया. और, छोड़िए IPL 2020 के ग्रुप स्टेज की अंकतालिका में भी CSK 8 टीमों में 8वें नंबर पर रही थी. ऐसे में इस बार पीली जर्सी वाली इस टीम के लिए मौका चल कर आया है. भारत में हुए पहले फेज के बाद ये टीम टॉप फोर में शुमार है. IPL 2021 के पहले फेज के बाद CSK अंकतालिका में दिल्ली के बाद दूसरे नंबर की टीम है. यानी उसके पास पिछले सीजन में लगे बदनुमा दागों को उन्हीं मैदानों पर धोने का मौका है, जहां पर वो लगे थे

कोलकाता नाइट राइडर्स- UAE में साल 2014 में जब पहली बार IPL हुआ था तो उसकी विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ही थी. ऐसे में IPL 2020 में भी इनसे बड़ी उम्मीदें थी. टीम ने पूरी कोशिश भी की, लेकिन फिर भी प्लेऑफ का टिकट ये एक कदम से चूक गए. टीम ने ग्रुप स्टेज का अंत 5वें नंबर पर रहकर किया था. इस बार फिर KKR के सामने 2014 वाली कामयाबी दोहराने का मौका होगा और साथ में IPL 2020 के मलाल को दूर करने का भी. IPL 2021 के पहले फेज के बाद ये टीम अंकतालिका में 7 में से 2 मैच जीतकर 7वें नंबर पर है. लेकिन, अभी UAE में इसे 7 मैच और ग्रुप स्टेज के खेलने हैं. इन 7 में से 6 मैच भी KKR ने जीत लिए तो इनका मामला फिट ही समझिए

पंजाब किंग्स- इस टीम ने UAE में खेले पिछले सीजन का अंत नंबर 6 की जिस पोजीशन पर रहकर किया था. IPL 2021 में भी पहले फेज के बाद ये वहीं खड़े हैं. टीम ने 8 में से 3 मैच जीते हैं. लेकिन, UAE की जमीन पर अभी इन्हें ग्रुप स्टेज के 6 मैच और खेलने हैं. अब अगर उन 6 में इनका प्रदर्शन दमदार रहा तो फिर इनका प्ले ऑफ का टिकट पक्का हो सकता है. टीम के कप्तान केएल राहुल पिछले सीजन भी फॉर्म में थे. और, इस सीजन भी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज बने हैं. लेकिन, इस बार उन्हें खुद के रन बनाने के साथ साथ टीम को जीत दिलाने पर भी सोचना होगा. तभी पिछले सीजन की कड़वी यादों को भुलाया जा सकता है और IPL 2021 में यादगार कहानी लिखी जा सकती है