पीलीभीत में चारा मशीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या

माधोटांडा क्षेत्र के गांव भैरोकलां निवासी महेश चंद्र ने बताया कि वह चार भाई हैं। सभी की घर के नजदीक साझे की जमीन है। उसका सगा बड़ा भाई रमेश चंद्र पड़ोस में ही रहता है। आरोप है कि घर की जमीन पर लगे नल को लेकर भाई और भतीजा पूर्व से ही रंजिश मानते थे।

बुधवार शाम छह बजे उसका पुत्र गौरव उर्फ गुड्डू (30) साझे की खाली पड़ी जमीन पर लगी मशीन से घास काटने गया। इसपर भतीजा वहां पहुंच गया और घास काटने से मना करते हुए गालीगलौज करने लगा। धमकी भी दी गई। इसपर पुत्र ने घर जाकर पिता को इस आशय की जानकारी दी।

बाद में घर के आंगन में बैठकर पिता-पुत्र जमीन के हिस्से को लेकर बातचीत करने लगे। आरोप है कि उसका भाई और भतीजा हाथ में कस्सी लेकर घर में घुस आए और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके, पत्नी राजश्री और पुत्र गौरव के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि इस दौरान भतीजे ने उसके पुत्र के सिर पर कस्सी से वार किए।

गहरी चोटें आने से पुत्र जमीन पर गिर गया। इसपर आरोपी मौके से भाग गए। परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले गए। घटना के बाद गांव में खलबली मच गई। जानकारी के बाद बृहस्पतिवार सुबह सीओ आलोक सिंह, माधोटांडा एसओ अचल कुमार के साथ गांव पहुंचे। परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आला कत्ल कस्सी भी बरामद कर ली गई है। एसओ अचल कुमार ने बताया कि आरोपी को मथना जप्ती के पास के गिरफ्तार किया गया। आरोपी की उम्र 16 वर्ष है। उसकाे राजकीय बाल सुधार गृह भेजा गया है। जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटाई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।