पीलीभीत में यूपी बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, तैयारियों में जुटा प्रशासन

पीलीभीत में यूपी बोर्ड परीक्षा में सिर्फ तीन दिन का समय शेष है। प्रशासन परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। कॉपी व अन्य सामग्री कॉलेज पहुंच चुकी है। प्रवेश पत्र भी मिल गए हैं। उधर, छात्र भी विषयवार तैयारी में जुटे हैं। 22 फरवरी से जिले के 76 केंद्रों पर परीक्षा शुरू होगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से जनपद के 76 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी। हाईस्कूल की परीक्षा में 24,970 व इंटरमीडिएट में 19,740 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए अलग से स्ट्रांगरूम की व्यवस्था की गई है। जहां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी।

परीक्षा की तिथि नजदीक आते ही छात्रों ने तैयारी तेज कर दी है। वहीं प्रशासन की ओर से भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए डीएम पहले ही कड़े निर्देश दे चुके हैं। अलग से टीम भी बनाई गई है। गेट पर सघन जांच के बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

जारी किया गया फोन नंबर
बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए 05882-299009 फोन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर लोग अपनी समस्या बताकर समाधान करा सकते हैं।

संस्कृत बोर्ड : दोनों पालियों में हुई साहित्य की परीक्षा
पीलीभीत में संस्कृत बोर्ड परीक्षा में सोमवार को साहित्य का प्रश्नपत्र कराया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खमरियापुल के केंद्र व्यवस्थापक वीरेंद्र यादव ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा कराई गई। प्रथम पाली में साहित्य का प्रश्नपत्र था। कुल 40 विद्यार्थियों में से 33 उपस्थित रहे। दूसरी पाली में भी साहित्य का प्रश्नपत्र था। इस पाली में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी ने भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पाई गई। सभी कक्ष निरीक्षक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तोहत्तर पाल मौजूद रहे। वहीं सोमवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय का पेपर दिया। जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।