बरेली-आंवला के मझगवां में मीट कारोबारी की मानकों विपरीत बिक्री

आंवला/बरेली-:-तहसील आंवला के मझगंवा मेन चौराहा पर खुलेआम मुर्गे व बकरे का मीट बिक रहा है प्रशासन को नहीं है बिल्कुल भनक भारी मात्रा मे चौराहे पर वनी दुकान से मीट विकता है मीट विक्रेता सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कढ़े निर्देशों को ठेंगा दिखाने का काम कर रहा है मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ सरकार द्वारा मीट विक्रेताओं को साफ सफाई से लेकर अन्य कई निर्देश दिये गये थे योगीआदित्यनाथ सरकार द्वारा मीट विक्रेताओं को एक गाइडलाइन जारी की गई थी लेकिन मझगवां मेन चौराहे पर स्थित एक मीट की दुकान पर मीट विक्रेता सभी आदेशों को जेब मे रखकर प्रशासन के बगैर भय के खुलेआम मुर्गी और बकरा काटकर गंदगी के बीच लोगों को बीमारियां बेच रहा है लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है
मझगंवा में प्रशासन की नाक के नीचे मीट कारोबारी जावेद मानकों की अनदेखी कर आम जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि वह बिना किसी साफ-सफाई के मुर्गे के साथ-साथ बकरे का भी मीट काटता है, यहां किसी भी खाद्य प्रसंस्करण टीम का ध्यान नहीं जाता है जबकि यह मीट की दुकान रोड पर ही मेन चौराहे पर स्थित है । आखिर कब तक खाद्य प्रसंस्करण अमला अपनी आंखें मूंदे बैठा रहेगा और ऐसे मीट व्यवसायियों का कारोबार आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ इसी प्रकार खिलवाड़ करता रहेगा।