मैनपुरी में संविदा चालकों को मिली लंबी दूरी की बसें

मैनपुरी में यात्रियों की सहूलियत के लिए तथा बसों के कुशल संचालन के लिए रोडवेज ने लंबी दूरी वाली बसों के संचालन की जिम्मेदारी संविदा चालकों को सौंपी है। मैनपुरी डिपो के 12 संविदा चालकों को दिल्ली मार्ग पर बस चलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

मैनपुरी डिपो की 30 बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर किया जा रहा है। दो बसें यमुना एक्सप्रेस वे होकर तथा 28 बसें एटा-अलीगढ़ होकर दिल्ली मार्ग पर संचालित हो रही हैं। प्रबंध निदेशक द्वारा लंबी दूरी वाले मार्ग पर कुशल चालकों से ही बसों का संचालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते दिल्ली मार्ग पर 12 संविदा चालकों को बसों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। सात बसोंं का संचालन नियमित चालकों द्वारा ही किया जा रहा है। एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि लंबी दूरी वाले मार्ग पर कुशल चालकों को ही बस संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके चलते ही संविदा चालकों को दिल्ली मार्ग पर भेजा जा रहा है।