पीलीभीत में सितंबर में निर्माण, नवंबर में शुरू हुआ व्यापार, लोगों को मिलेगा रोजगार

पीलीभीत के जिले में ललौरीखेड़ा में बैटरी उत्पादन प्लांट शुरू हो गया है। करीब पांच करोड़ रुपये के निवेश वाले प्रोजेक्ट ने भूमि पूजन समारोह में अपना स्टॉल लगाया। बताया कि प्लांट सितंबर में शुरू हो गया था। नवंबर में मार्केटिंग शुरू की गई। मौजूदा समय में 25 से 30 लोग प्लांट में काम कर रहे हैं। जैसे- जैसे काम बढ़ेगा अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। इंस्वेटर्स समिट के समय एडोर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से निवेश के बाद बैटरी प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। डायरेक्टर शांतनु ने बताया कि ललौरीखेेड़ा के पास प्लांट लगाया गया। सितंबर में बैटरी का निर्माण शुरू हो गया। नवंबर से इसकी मार्केटिंग की जा रही है।

जिले के अलावा पड़ोसी जिलों और अन्य प्रांतों तक काम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। प्लांट में इन्वर्टर, ई-रिक्शा, छोटी बैटरी का निर्माण हो रहा है। डिमांड के अनुसार प्रतिदिन 50 से 100 बैटरी बनाई जा रहीं हैं। कार्यक्रम में जीके फार्मा-बीसलपुर का स्टॉल भी लगा था। यह काम 1996 से चल रहा है। अब इसका विस्तार किया गया है। इसके अलावा स्कूलों में प्रयोग की जाने वाली चॉक भी बनाई जा रही है।