नबावगंज/बरेली– बरेली से नंद किशोर मौर्य
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर नवाबगंज के कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में ताली ताली बजा कर मोदी सरकार का जमकर किया विरोध कांग्रेसियों कहना है जिस तरह से मोदी सरकार के राज में पेट्रोल डीजल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर महंगाई की मार पड़ रही है उससे देश में हाहाकार मचा हुआ है एक तो कोरोना महामारी के कारण लोगों के रोजगार छिन गए हैं आमदनी कम हुई और महंगाई आसमान छूने लगी है इसीलिए देश में विकास पूर्ण रूप से ठप हो चुका है हर मुद्दे पर देश में भाजपा कि मोदी सरकार फेल हो चुकी है मोदी सरकार को किसी की भी चिंता नहीं है मोदी सरकार गरीब को और गरीब बनाती जा रही है और अमीर को और अमीर बना रही है जिस तरह से देश में मोदी सरकार उद्योगपतियों पर मेहरबान है उससे यह साबित होता है कि मोदी और भाजपा गरीब का वोट लेना चाहती है गरीब के हक में किसी काम को करना नहीं चाहती काम सिर्फ उद्योगपति के हो रहे हैं इसी के साथ देश में राफेल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है कांग्रेश सहित सभी विपक्षी दल राफेल के मुद्दे पर जेपीसी की कमेटी गठित कराना चाहते हैं राफेल पर अपनी निष्पक्ष जांच करके देश की जनता के सामने रख सके मोदी सरकार राफेल के मुद्दे पर खामोश रह रही है जेपीसी की कमेटी नहीं बनाना चाहती है मोदी सरकार इस मुद्दे को लेकर देश के सामने निष्पक्ष रुप अपना नहीं रखना चाहती कांग्रेसियों का कहना था जिस तरह से देश मैं आज महंगाई कमरतोड़ हो चुकी है पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है देश के प्रधानमंत्री पर कोई फर्क नहीं पड़ता कांग्रेसियों ने ताली थाली बजा कर विरोध करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी नवाबगंज को सौंपा जिसमें मांग की गई तुरंत महंगाई को कम किया जाए जिससे देश की आम जनता को सहूलियत मिल सके वह अपनी जिंदगी सम्मान पूर्वक बिता सकें