बरेली: कांग्रेस के सदस्यता अभियान को तेजी देने को कांग्रेस के जिलामहासचिव राजन उपाध्याय ने आंवलाऔर विथरी चैनपुर विधानसभा के करूवाताल,कललिया, टांडा बमियाना आदि गांव में तूफानी दौरा किया। लोगो को कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं के बारे में बताया।राजन उपाध्याय ने बताया कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का कर्जा माफ़ होगा,इंटर पास बेटियो को स्मार्टफोन ,ग्रैजुएट बालिकाओ को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी मिलेगी,युबाओ को 20 लाख नौकरी मिलेगी,धान और गेहूं का 2400 रुपये कुंतल गन्ने का400 रुपये कुंतल मिलेगा,सभी का बिजली बिल हॉफ होगा,पूरे प्रदेश में महिलाओं और बहनों की सरकारी बसों में किराया माफ़ होगा,महिलाओं को हर साल 3 सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे,आँगनबडी बाली महिलाओ को 10000 रुपये महीना देंगे।
फहीम खान ने कहाँ जाति और धर्म से ऊपर उठकर हमे कांग्रेस की विकासशील सरकार लाना है।
इस तूफानी दौरे में ब्लॉक अध्यक्ष फहीम खान,डालचंद,भूरे सैफी, शिबम शर्मा,मुजम्मिल खान,रामजी मल शर्मा,विवेक शर्मा,जविर,बहिद ,आकिल,मुजिम सादाब,नसीम,सोनूआदि लोग साथ रहे।