बरेली-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

बरेली/यूपी:– जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आज सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 132 शिकायतें आई। इनमें से 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन शिकायतों का निस्तारण अगले 7 दिन के भीतर करवा दिया जाये। समाधान दिवस में ज़िलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण भी थे।
ज़िलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आज के इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों की शिकायतें अधिक आई हैं, वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें।
समाधान दिवस में आए शिकायतकर्ता लल्ला पुत्र श्री बाबूराम ने बताया कि उन्होंने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ महीने पहले आंनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था परन्तु अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, जिस पर ज़िलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता खन्ना बाबू पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता मो. शाहिद ने बताया कि उनका परिवार बहुत ही गरीब है परन्तु उन्हें अभी तक मकान नहीं मिल पाया है। जिलाधिकारी ने इस मामले में ईओ डूडा को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता बाबूराम ने बताया कि उन्होंने अपना गन्ना कुछ महीने पहले बेचा था परन्तु उसका मूल्य अभी तक मिल पाया है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए गन्ना मूल्य भुगतान कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता मोहन देई ने बताया कि ग्राम पंचायत अन्दुल्लापुर माफी के मजरा नया पहाड़गंज का मूल निवासी है प्रार्थी को अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को कनेक्शन करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप ज़िलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सम्ब्न्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।